Kangana Ranaut के खिलाफ एक और याचिका, राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग | वनइंडिया हिंदी

2020-10-23 616

Panga girl ie Kangana Ranaut has been in the headlines for the past several days. Kangna is now seen to be stuck in the case, a petition has been filed against actress Kangana Ranaut in Andheri court. A lawyer named Ali Kasif Khan Deshmukh has complained to Andheri's magistrate Adalat for registering a criminal case against Kangana alleging contempt of judiciary. It has been said in the application that Kangana has dubbed 'Pappu Sena' by tweeting malicious and derogatory towards the court.

पंगा गर्ल यानि की कंगना रनौत पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं।ट्वीट मामले में कंगना अब फंसती नजर आ रही हैं अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अब अंधेरी कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. अली कासिफ खान देशमुख नाम के वकील ने अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदलत में कंगना के खिलाफ न्यायपालिका की अवमानना का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत की है. अर्जी में कहा गया है कि कंगना ने अदालत के प्रति दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक ट्वीट कर 'पप्पू सेना' की संज्ञा दी.

#KanganaRanaut #Mumbai

Videos similaires